आया सावन, झूमा रायपुर! पारंपरिक रंगों में रंगा ‘सावन झूमके उत्सव 2025’
सांस्कृतिक भवन में सजी सावन की झूमती तस्वीर, महिलाएं रहीं आकर्षण का केंद्र

जनदखल/ रायपुर…. श्रावण मास की पावन बेला में रायपुर का माहौल उस समय और भी मनमोहक हो गया जब सांस्कृतिक सामुदायिक भवन, चंगोराभाठा में “सावन झूमके उत्सव 2025” का भव्य आयोजन किया गया। पारंपरिक सौंदर्य और सांस्कृतिक प्रतिभाओं से सजी इस शाम में रायपुर की महिलाओं और युवतियों ने सावन की हरियाली को सजीव कर दिया।

प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया रंग
कार्यक्रम में हुई सावन सुंदरी प्रतियोगिता, मेहंदी और हेयर स्टाइलिंग का रैंप वॉक, संगीत और नृत्य प्रतियोगिता ने दर्शकों का मन मोह लिया। लोकनृत्य से लेकर बॉलीवुड धुनों तक, महिलाओं ने हर प्रस्तुति से यह साबित किया कि सांस्कृतिक विरासत आज भी जीवंत है।
श्रीमती पायल साहू ने कहा –
“ऐसे आयोजनों से हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका मिलता है। ये सिर्फ मनोरंजन नहीं, हमारी परंपरा का उत्सव है – हर महिला को इसमें जरूर हिस्सा लेना चाहिए।”
पायल साहू की यह बात वहां मौजूद हर महिला के दिल को छू गई।
मुख्य अतिथि और विशेष मेहमानों की मौजूदगी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल छगन चौबे उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्गा यादव साहू (पार्षद वार्ड 68) और ममता सोनू तिवारी (पार्षद वार्ड 67) ने मंच को गरिमा प्रदान की। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी।
संस्कृति की जड़ों से जुड़ने का प्रयास
आयोजन की आयोजिका देवेश्री साहू ने बताया कि यह उत्सव ‘आराधना सेवा फाउंडेशन’ की ओर से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना है।