1151 वर्ष प्राचीन श्री विरंचीनारायण एवं नरसिंहनाथ मंदिर में अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन महायज्ञ
29 जुलाई 2025 से 5 अगस्त 2025 तक अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका यह 39वां वर्ष है

1151 वर्ष प्राचीन श्री विरंचीनारायण एवं नरसिंहनाथ मंदिर में अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन महायज्ञ — समस्त श्रद्धालुओं से सहभागिता की अपील।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्रम्हपुरी स्थित ऐतिहासिक श्री विरंचीनारायण एवं नरसिंहनाथ मंदिर में एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का अद्भुत संगम होने जा रहा है। लगभग 1151 वर्ष पुराने इस मंदिर में 29 जुलाई 2025 से 5 अगस्त 2025 तक अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका यह 39वां वर्ष है।
इस महायज्ञ का आयोजन धर्मनिष्ठ महंत देवदास जी के सानिध्य में हो रहा है। इस सात दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन श्रीराम नाम के अखंड संकीर्तन की अमृतधारा बहेगी, जिसमें भक्तगण तन-मन-धन से शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
कार्यक्रम विवरण:
29 जुलाई 2025 (मंगलवार), प्रातः 10 बजे – शुभारंभ
5 अगस्त 2025 (मंगलवार), प्रातः 10 बजे – समापन एवं हवन।
6 अगस्त 2025 (बुधवार), दोपहर 12 बजे – साधु-संतों व भक्तों के लिए भंडारा।
इस अवसर पर न केवल धार्मिक वातावरण निर्मित होगा, बल्कि राम नाम के संकीर्तन से पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार भी होगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अनुष्ठान में भाग लें और आयोजन को सफल बनाएं।
स्थान: श्री विरंचीनारायण मंदिर, ब्रम्हपुरी, रायपुर (छ.ग.)
आयोजक संपर्क: सरकार महंत देवदास, मो. 9826583664, 9340770536