Chhattisgarh News

जिला पंचायत CEO की कार्रवाई से कई ग्राम पंचायतों में हड़कंप, कर्मचारियों की वेतन रोकी गई


कोरबा। जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने पाली के 9 और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक की 11 पंचायतों के कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। आवास निर्माण की समीक्षा के दौरान लापरवाही और शून्य प्रगति पाए जाने पर यह कार्रवाई की है।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा के दौरान लापरवाही पाई गई। जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत के नोडल अधिकारी, तकनीकी सहायक, सचिव और रोजगार सहायकों की वेतन रोकने के निर्देश दिए। प्रथम किस्त प्राप्त सभी आवासों को 31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने कहा है।

रोजगार दिवस पर आजीविका डबरी बनाने पर दिया जोर

ग्राम पंचायत में आयोजित रोजगार दिवस पर ग्रामीणों को आजीविका डबरी बनाने पर जोर दिया गया। ग्रामीण और श्रमिकों को विकसित भारत जी राम जी के नवीन प्रावधानों की जानकारी दी गई। ग्रामीण परिवारों को योजना के तहत 1 साल में 125 दिवस का रोजगार, रोजगार नियोजन कार्यों के प्रकार, मजदूरी भुगतान में विलंब पर होने पर मुआवजे के प्रावधान के संबंध में भी बताया। जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने कहा है कि हर महीने की 7 तारीख को चावल महोत्सव के साथ रोजगार दिवस का भी आयोजन किया जाए।

Related Articles

Back to top button