सर्तक ऐप से प्राप्त शिकायतों पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर राइस मिलों एवं समितियों की सघन जांच

रायपुर, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी सर्तक ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिले के धान उपार्जन केंद्रों, राइस मिलों एवं समितियों में सघन जांच अभियान संचालित किया जा रहा है एवं प्राप्त शिकायतों का तीन दिन के अंदर निवारण किया जा रहा है। सतर्क अप के माध्यम से जिले में तेजी से कार्यवाही की जा रही है ।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी एवं उठाव की निगरानी के लिए इस वर्ष राज्य शासन द्वारा सर्तक ऐप के माध्यम से नई व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के तहत धान खरीदी और उठाव की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। जीपीएस तकनीक के माध्यम से परिवहन वाहनों की ट्रैकिंग की जा रही है तथा संवेदनशील उपार्जन केंद्रों में लगाए गए कैमरों से सतत निगरानी रखी जा रही है।
इसी क्रम में आज तिल्दा क्षेत्र की तीन राइस मिलों एवं संबंधित समितियों में जांच कार्यवाही की गई। जांच दल द्वारा विद्याश्री राइस मिल, राजेश ट्रेडिंग तथा एस.एन. राइस मिल का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी मंडी अधिनियम के अंतर्गत अनियमितताओं पर धान की जप्ती एवं जुर्माने की कार्यवाही की जा चुकी है।
इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर ने बताया कि सर्तक ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर आगामी तीन दिनों के भीतर राजस्व, मंडी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन जांच की जाएगी। जांच में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित राइस मिलों को काली सूची में डाला जाएगा तथा आवश्यकतानुसार मिल को सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सतत निगरानी एवं कठोर कार्यवाही जारी रखी जाएगी।


