Chhattisgarh News
टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत 16 अवैध गुमटियों को किया जप्त

0 टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत जोन 9 क्षेत्र में मोवा ब्रिज से दलदल सिवनी मुख्य मार्ग में नगर निगम ने सडक को करवाया कब्जामुक्त लगभग 13 शेड हटाए, लगभग 16 अवैध गुमटियों को किया जप्त0
रायपुर - आज टीम प्रहरी अभियान के अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अतिक्रमण रोधी अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 अंतर्गत मोवा ब्रिज से लेकर दलदल सिवनी मुख्य मार्ग में अभियान चालकर जोन 9 नगर निवेश विभाग और नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग की उड़न दस्ता की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 13 शेड हटाने की कार्यवाही की गयी है, वहीं लगभग 20 अवैध गुमटियों को मुख्य मार्ग से हटाकर मुख्य मार्ग को अवैध कब्जोँ से मुक्त करवाते हुए यातायात जाम की समस्या से त्वरित रूप से नागरिकों और व्यापारियों और आमजनों को मुख्य मार्ग में सुगम आवागमन राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर के मार्गनिर्देशन और कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब, श्री संदीप तिवारी, उप अभियंता श्री अतुल बंसल की उपस्थिति में उपलब्ध करवाया गया है।


